Monday 21 December 2015

कैदियों की रिहाई के लिए छात्रों ने पॉकेट मनी से जमा किया चंदा, 14 लोग रिहा

स्कूल कई तरह का फंड और चंदा इकट्ठा करते रहते हैं. ज्यादातर तो यह चंदा वह खुद के लिए ही लेते हैं, लेकिन बरेली के एक स्कूल ने कुछ अलग किया है. शहर के एक स्कूल ने जेल में बंद उन कैदियों की ओर से जमानत के पैसे दिए हैं, जो अदालत द्वारा सजा के तौर पर लगाए गए जुर्माने की राशि का इंतजाम नहीं करने के कारण जेल में ही बंद थे. कई कैदी तो अपनी पूरी सजा की मियाद काटने के बाद भी जेल में ही बंद थे.
दिवाली पर इकट्ठे किए पैसे
स्थानीय सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के एक समूह ने अपनी पॉकेट मनी के पैसे जमा किए. इन पैसों में दिवाली के पटाखों के लिए घर वालों की ओर से दिए गए पैसे भी शामिल हैं. इन पैसों को मिलाकर छात्रों के इस समूह ने 14,000 रुपये जमा किए और जमानत के पैसे नहीं देने के कारण जेल में बंद 14 कैदियों को रिहा कराया.
14,000 रुपये देकर रिहाई
जेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हाल ही में स्कूल प्रशासन की ओर से एक निवेदन मिला, जिसमें उन्होंने 14,000 रुपये देकर उन कैदियों की रिहाई के लिए आवेदन किया था, जो अपने जुर्माने के पैसे नहीं दे पाने के कारण जेल में अतिरिक्त सजा काट रहे थे. बरेली जिला जेल के सुपरिटेंडेंट बी.आर. मौर्या ने बताया, 'हमने स्कूल के निवेदन के बाद 14 कैदियों की पहचान की. इन सभी पर 500 से लेकर 1,000 रुपये तक का जुर्माना था. हमने स्कूल प्रशासन से सभी जरूरी कार्रवाई पूरी करने को कहा और इसके बाद गुरुवार को सभी 14 कैदियों को रिहा कर दिया गया.'
14 कैदियों को किया गया रिहा
मौर्या ने बताया, 'स्कूल द्वारा 13,460 रुपये की राशि दिए जाने के बाद हमने मामूली अपराध के मामले, जैसे- चोरी, बिना टिकट यात्रा के मामले में जेल में बंद 14 कैदियों को रिहा कर दिया. जेल से बाहर आने के बाद सभी कैदियों के चेहरे पर आभार का भाव था. उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ तस्वीर खिंचवाई. स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक उन्हें रिहा कराने और फिर कभी अपराध नहीं करने की सलाह देने आए थे.'
हर साल दिवाली के बाद जमा होता है फंड
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लिसमिन ने बताया, 'हर साल दिवाली के बाद हम पटाखों के फंड का पैसा जमा करते हैं. इसके लिए हम छात्रों से कहते हैं कि वे पटाखों के लिए मिली पॉकेट मनी का एक छोटा हिस्सा फंड में जमा करें. पहले हम गरीबों के बीच 20 साइकिल रिक्शा बांटते थे. इस साल हमने इस पैसे का इस्तेमाल इन कैदियों को छुड़ाने के लिए किया.' प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों द्वारा जमा किए गए पैसे का कुछ हिस्सा अभी बचा हुआ है. उन्होंने जेल प्रशासन से और भी ऐसे कैदियों की सूची मांगी है, ताकि उन्हें भी रिहा कराया जा सके.

7 तरीके, जो साफ कर देंगे कि वह आपको धोखा दे रही है

कुछ समय पहले इंडियाना यूनिवर्स‍िटी में हुई एक रिसर्च में पाया गया कि धोखा देने के मामले में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा पीछे नहीं हैं. जितने लोगों पर यह स्टडी की गई, उनमें से 23 प्रतिशत पुरुषों ने अपनी पार्टनर को धोखा देने की बात स्वीकारी. वहीं, 19 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्होंने अपने पार्टनर को चीट किया है.
इन महिलाओं ने स्वीकार किया कि अपने पार्टनर को धोखा देने का उनको दुख तो है लेकिन किसी की
वह इन दिनों ज्यादा मेकअप करती है
जब आपने पिछली बार मूवी देखने जाने के लिए उसे अच्छे से तैयार होने को कहा था तो उसका जवाब था कि इतने क्लोज होने के बाद अब तुम्हारे लिए इस सबकी क्या जरूरत है. लेकिन इन दिनों वह खुद को संवारने में ज्यादा वक्त लगा रही है, नई शॉपिंग कर रही है और कॉस्मेटिक्स में भी जरूरत ज्यादा खर्च कर रही है तो आप थोड़ा खुद को ग्रूम करने पर भी ध्यान दें. वरना आपके सामने एक हैंडसम प्रतियोगी जल्दी ही खड़ा होगा.
उसकी नई दोस्त 'बहुत खास' है
आजकल वह अपनी एक नई सहेली के बारे में ज्यादा बात करती है. आए दिन वह आपको बताती है कि वह कितनी मस्ती और आजादी से रहती है और कितनी खुश है. अगर आपको लगता है कि दोनों में अच्छी दोस्ती है तो रुकिए. इसका सच यह है जनाब कि वह उसकी स्वछंद जिंदगी से ईर्ष्या कर रही है और यह भावना या तो उसे आपकी रोकटोक के दायरे के बाहर निकाल चुकी है या फिर ऐसा जल्दी ही होने वाला है. इसका अंदाजा आप उसकी बातों में अपनी सहेली की तारीफ की शिद्दत से लगा सकते हैं.
उसको थोड़ा स्पेस चाहिए
हम सभी को कुछ टाइम अपने खुद के लिए चाहिए होता है. अगर कुछ समय तक आपसे दूर रहने की वजह घर की परेशानी, ऑफिस के तनाव आदि को बताती है तो उसकी समस्या ठीक है. लेकिन इस दौरान वह आपकी फोन कॉल्स को लगातार नहीं उठा रही, मेसेज और यहां तक कि ई-मेल का जवाब तक नहीं दे रही है तो जान लें कि वह आपसे बचने की बजाय आपको छोड़ने का फैसला कर चुकी है.
PDA अब उसे पसंद नहीं
रिश्ते की शुरुआत में हाथ पकड़ कर घूमना, एक ही आइसक्रीम शेयर करना, एक प्लेट में खाना... यह सब पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन उसे बहुत पसंद था. लेकिन अब सब उसको बचकाना लगता है. मेसेज में लव यू, मिस यू की जगह अब औपचारिक शब्द ज्यादा हो गए हैं तो समझ लें कि उसके दिल में कोई और आपकी जगह ले चुका है.
वह आप पर शक करती है
रिश्ते में दोनों पार्टनर में से जो कोई भी गलती करता है या साफ कहें कि धोखा दे रहा होता है, अक्सर खुद को सही साबित करने के लिए दूसरे पर वैसे आरोप लगाता है. आपके कुछ भी यूं ही पूछने पर अगर वह बिफर जाती है और आप पर आरोप लगाने लगती है तो समझ जाएं कि मामले में दाल कम और काला ज्यादा है.
ऐन मौके पर प्लान बदल देती है
आप दोनों ने डिनर का प्लान बनाया या फिर कॉफी शॉप में मिलने का वादा किया और आप समय से निकले. लेकिन अचानक से ऐन वक्त पर उसने आने से मना कर दिया. एक-दो बार तो ऐसा हो सकता है लेकिन इससे ज्यादा हो और वह बहाने भी ऐसे दे कि सुबह योगा के लिए जल्दी उठना है, या काम पर जाना है तो जान लें कि अब उसे आपसे ज्यादा दूसरे में दिलचस्पी है.